बाजार से विदेशी मुद्रा खरीदने की कोई योजना नहीं: राजन

बाजार से विदेशी मुद्रा खरीदने की कोई योजना नहीं: राजन

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिये बाजार से अमेरिकी करेंसी नहीं खरीद रहा है और उसमें वृद्धि का कारण सितंबर में बैंकों के लिए शुरू की गयी विदेशी मुद्रा की अदला-बदली विशेष सुविधा है। मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद राजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम किसी विनिमय दर को लक्ष्य लेकर नहीं चल रहे हैं, इसीलिए हम विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिये इस समय बाजार से डालर नहीं खरीद रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमने बाजार से डालर की खरीद नहीं की है और भंडार में वृद्धि का कारण एफसीएनआर बी तथा बैंक की विदेशी मुद्रा की अदला-बदली सुविधा है। इन दोनों सुविधाओं के जरिये रिजर्व बैंक ने 30 नवंबर को समाप्त तीन महीने की अवधि में 34 अरब डालर जुटाये हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.41 अरब डालर बढ़कर 295.71 अरब डालर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 18:38

comments powered by Disqus