Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 10:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय बैंकिंग समूह ने 1 अप्रैल 2014 से अपनी बैंकिंग सेवाओं को महंगी करने की घोषणा की है। बैंकों ने अपनी बैंकिंग सेवाओं के लिए लगने वाले सेवा शुल्क में वृद्धि करते हुए इसे 1 अप्रैल 2014 से लागू करने की बात कही है।
जिन सेवाओं के शुल्क में 1 अप्रैल 2014 से बढ़ेगी उसमें एटीएम की सुरक्षा पर होने वाला खर्च, डीडी, डुप्लीकेट पिन, एसएमएस अलर्ट आदि सेवाएं है। ये सेवाएं केवल निजी बैंकों में ही नहीं बल्कि सरकारी बैंकों में भी महंगी हो जाएंगी। अब अब आपको ड्राफ्ट बनवाने से लेकर डुप्लीकेट पिन लेने और एसएमएस अलर्ट के लिए ज्यादा पैसे चुकता करने होंगे।
आपकी छोटी सी गलती या फिर बैंक से छोटी सी सर्विस अब पहले के मुकाबले महंगी पड़ेगी। बैंकों ने धीरे-धीरे अपनी सर्विसेज चार्ज बढ़ाना शुरू कर दिया है। एक्सिस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और सिटी यूनियन बैंक बैकिंग सेवाएं महंगी करने जा रहे हैं। यूनियन बैंक और एसबीआई ने भी कुछ दिन पहले ही अपने सर्विस चार्ज बढ़ाए हैं।
एक्सिस बैंक के ग्राहकों को अब ईसीएस डेबिट फेल होने पर 200 रुपये के बदले 350 रुपये चुकाने होंगे। बैंक ने डुप्लीकेट पिन, डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल करवाने जैसी सेवाओं के लिए फ्लैट 100 रुपये फीस कर दी है। साथ ही अब सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर आपको हर महीने 250 रुपये चुकाने होंगे। माना जा रहा है कि कुछ और बैंक एसएमएस अलर्ट सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी कर सकते हैं
दूसरी तरफ धनलक्ष्मी बैंक ने 1 अप्रैल से हर एसएमएस अलर्ट के लिए 50 पैसे वसूलने का फैसला किया है। फिलहाल दूसरे बैंक हर तिमाही में एसएमएस अलर्ट के लिए 15 रुपये लेते हैं। सिटी यूनियन बैंक ने लॉकर चार्ज में भारी बढ़ोतरी की है। बड़े लॉकर के लिए बैंक ने चार्ज 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है। साथ ही यूनियन बैंक ने भी 10,000 रुपये तक के डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की फीस 38 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 10:11