रिलायंस पावर की सासन बिजली परियोजना की तीसरी इकाई चालू

रिलायंस पावर की सासन बिजली परियोजना की तीसरी इकाई चालू

नई दिल्ली : रिलायंस पावर की मध्य प्रदेश में सासन अति वृहद बिजली योजना की तीसरी इकाई चालू हो गई है। इसकी क्षमता 660 मेगावाट है।

रिलायंस पावर ने एक बयान में कहा कि 3,960 मेगावाट की सासन यूएमपीपी की 660 मेगावाट की तीसरी इकाई चालू कर दी गई है। इस तरह परियोजना में अब 1,980 मेगावाट क्षमता का परिचालन होने लगा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि शेष तीन इकाइयों का निर्माण चल रहा है और वे अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएंगी। इस बिजली परियोजना से जुड़ी दो करोड़ टन क्षमता वाली मोहन और मोहर-अमलोहरी कोयला खानों से कोयले का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है।

इसके साथ ही रिलायंस पावर की उत्पादन क्षमता बढ कर 3,865 मेगा वाट हो गयी है। इनमें से 3,780 मेगावाट ताप और 85 मेगावाट अक्षय उर्जा आधारित क्षमता है। सासन की पहली इकाई पिछले साल मार्च में चालू की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 13:24

comments powered by Disqus