Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 15:05
न्यूयॉर्क : अफ्रीका में 50 सबसे अमीर लोगों में तीन भारतीय शामिल हैं। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सूची के मुताबिक शेयरों की बढ़ती कीमत और नए कारोबारी सौदों के कारण अफ्रीका महाद्वीप में ज्यादा अरबपति पैदा हो रहे हैं।
इस सूची में विमल शाह, सुधीर रूपारेलिया और नौशाद मेराली का नाम शामिल है। फोर्ब्स की अफ्रीकी अरबतियों की सूची अव्वल नंबर पर अलिको डांगोटे हैं जिनका निवल मूल्य 20.8 अरब डालर है और वह उप सहारा अफ्रीका के सबसे बड़े सीमेंट विनिर्माता हैं।
शाह इस सूची में पहली बार शामिल हुए हैं और 18वें नंबर पर हैं जिनका नवंबर 2013 में निवल मूल्य 1.6 अरब डालर था। रूपारेलिया 24वें नंबर पर हैं और उनका निवल मूल्य 1.1 अरब डालर है जबकि मेराली 43 करोड़ डालर के साथ 48वें नंबर पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 15:05