Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 19:56
मुंबई : टियर-3 शहर खुदरा रीयल एस्टेट के लिए आकर्षक गंतव्य बनकर उभर रहे हैं जिसकी मुख्य वजह इन शहरों में ढांचागत सुविधाओं का विकास एवं उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता में वृद्धि है।
जमीन-जायदाद क्षेत्र को परामर्श सेवाएं देने वाली जोन्स लांग लासाले (जेएलएल) के मुताबिक, अहमदाबाद, चंडीगढ़, सूरत, अमृतसर, वडोदरा, नागपुर, कोयंबटूर, लखनऊ, जयपुर, लुधियाना, कानपुर और रायपुर खुदरा विकास के लिए अधिक संभावना वाले बाजार के तौर पर उभर रहे हैं।
जेएलएल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टियर-3 शहरों में अधिक संभावनाओं की मुख्य वजह अधिक आव्रजन, उत्कृष्ट ढांचागत सुविधाएं, बढ़ती प्रति व्यक्ति आय व ग्राहकों की बढ़ती क्रय क्षमता है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अहमदाबाद, चंडीगढ़ और सूरत पहले ही अधिक संभावना वाले बाजार के तौर पर उभर चुके हैं, कानपुर और रायपुर जैसे शहर धीरे धीरे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 19:56