Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 15:54
नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन केवी कामत ने लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने को सकारात्मक कदम करार देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
कामत ने कहा, `हमारी अर्थव्यवस्था की दिशा के लिहाज से हम अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। महत्वपूर्ण प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होनी चाहिए कि जीडीपी वृद्धि दर अब और अधिक कमजोर नहीं हो बल्कि यह पटरी पर आए।` जीडीपी वृद्धि दर 8-9 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरधारकों को सालाना संदेश में कामत ने कहा कि आम चुनाव के परिणामें से आयात स्पष्ट जनादेश बहुत ही सकारात्मक घटना्रकम है।
उन्होंने कहा, `मंदी का बदतर दौर तथा उतार चढाव पीछे छूट चुका है और भारत की संभावनाओं के दोहन के लिए नीतिगत कदमों के लिए मौका तैयार है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए संभावनाओं के द्वार खुले नजर आ रहे हैं।`
कामत ने इस संबंध में उठाने के लिए जिन कदमों का ज्रिक किया है उनमें निवेश च्रक में अंतिम चरण की बाधाओं को दूर करना, बिजली क्षेत्र में ईंधन से जुड़े मुद्दों का समाधान तथा सरकारी एजेंसियों पर कंपनियों के बकाया (ओवरड्यू रिसीवेबल) को मंजूरी देना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 15:54