दुनिया के सबसे ताकतवरों में शामिल होने का समय: NSE प्रमुख

दुनिया के सबसे ताकतवरों में शामिल होने का समय: NSE प्रमुख

मुंबई : नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण ने भरोसा जताया है कि भारतीय शेयर बाजार दुनिया के वास्तव में सबसे बड़े शक्तिकेंद्रों में से एक होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि समय आ गया है कि सरकार, नियामक तथा एक्सचेंज इस संभावना के समुचित दोहन के लिए नये बदलावों की शुरआत करें।

एनएसई की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ रामकृष्ण ने कहा, इससे भारत को न केवल दुनिया के शीर्ष बाजारों में शामिल होने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी बल्कि भारतीय बाजार बड़े सरकारी संपत्ति कोषों तथा विदेश के बड़े दीर्घकालिक फंडों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी तथा आकषर्क भी बनेगा। एनएसई देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार है जो इस साल अपनी 20वीं वषर्गांठ मना रहा है। अपनी शुरआत के एक साल में ही एनएसई देश का सबसे बड़ा स्टाक एक्सचेंज बन गया था।

उन्होंने कहा, हम में संभावना है और अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर काम करें ताकि इस कारोबार में वास्तविक सबसे ताकतवरों में शामिल हो सकें। रामकृष्ण ने कहा, ये चीजें केवल सोचने से नहीं होतीं बल्कि इसके लिए बहुत सचेत कदमों की जरूरत होती है जो हम उठाते हैं इसमें नीतिगत फैसले, विधेयक तथा संस्थान खोलना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हुत योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि फोर्च्यून पत्रिका ने दुनिया की कारोबारी जगत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में रामकृष्ण को भी शामिल किया था। (एजेंसी)


First Published: Sunday, December 15, 2013, 19:49

comments powered by Disqus