Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 18:51

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 80 रुपये किलो के उच्चस्तर पर टिका रहा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आपूर्ति सीमित रहने की वजह से टमाटर के दाम उंचे बने हुए हैं। प्याज भी 60.70 रुपये किलो पर महंगा बना हुआ है जबकि अन्य महत्वपूर्ण सब्जियों की कीमत 35 से 90 रुपये किलो के बीच हैं।
मदर डेयरी के राष्ट्रीय राजधानी में करीब 400 खुदरा बिक्री केन्द्र हैं। इनमें टमाटर 62 रुपये किलो और प्याज 56.60 रुपये किलो की दर से बेच रही है। आलू की दो किस्में 24 रुपये और 44 रुपये किलो की दर से बिक रही है।
हालांकि स्थानीय विक्रेता टमाटर के लिए 70.80 रुपये प्रति किलो की दर और टमाटर के लिए 60.70 रुपये किलो का भाव लगा रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कानपुर, देहरादून और एजवल में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पांडिचेरी और तिरचिरापल्ली में यह सबसे सस्ता यानी 20 रुपये किलो बिक रहा हैं 57 शहरों की औसत कीमत 40 रुपये किलो है।
मध्य प्रदेश के रतलाम और महाराष्ट्र के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी में टमाटर में तेजी रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि जाड़े की शुरआत के साथ हिमाचल प्रदेश से टमाटर की आवक लगभग ठप्प हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की आवक दिवाली के पहले के मुकाबले लगभग आधी रह गई। त्यौहारी सत्र और मानसून लंबा खिंचने की वजह से यह स्थिति बनी।
मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्र पर हरी सब्जियों में शिमला मिर्च अधिकतम 89 रुपये किलो, बीन्स 76 रुपये और अरबी 64 रुपये प्रति किलो के भाव बोली जा रही है। कद्दू का भाव 38 रुपये, भिंडी 54 रुपये, फूलगोभी 52 रुपये और बंदगोभी 44 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 18:51