शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,266 करोड़ घटा

शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,266 करोड़ घटा

मुंबई : देश की शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 19,266 करोड़ रुपये रहा। सबसे
ज्यादा नुकसान में टीसीएस, आईटीसी और कोल इंडिया रहीं। इन प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट शेयर बाजार में कमजोरी के मद्देनजर हुई। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,217.39 अंक पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, भारती और एनटीपीसी का बाजार मूल्यांकन गिरा जबकि ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,907 करोड़ रुपये घटकर 3,91,882 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 4,681 करोड़ रुपये घटकर 2,44,526 करोड़ रुपये रह गई, वहीं कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 4,011 करोड़ रुपये घटकर 1,69,120 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,536 करोड़ रुपये घटकर 2,72,662 करोड़ रुपये पर आ गया, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,773 करोड़ रुपये घटकर 1,24,176 करोड़ रुपये रह गया। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 1,099 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 1,34,452 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 259 करोड़ रुपये घटकर 1,92,328 करोड़ रुपये रह गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 14:37

comments powered by Disqus