टोयोटा व कर्मचारियों के बीच गतिरोध में नया मोड़

टोयोटा व कर्मचारियों के बीच गतिरोध में नया मोड़

बेंगलूर : टोयोटा किलरेस्कर मोटर के प्रबंधन व कर्मचारी यूनियन के बीच गतिरोध ने आज एक नया मोड़ ले लिया। कंपनी द्वारा बिदादी स्थित दो संयंत्रों से तालाबंदी समाप्त किए जाने के बावजूद कर्मचारियों ने काम शुरू नहीं किया क्योंकि उन्हें अच्छे आचरण संबंधी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने पर आपत्ति है।

वहीं दूसरी ओर, कंपनी ने अनुशासन के मामले में समझौते की संभावना से आज इनकार किया। तालाबंदी के दौरान अनुशासनहीनता के आधार पर बख्रास्त किए गए कर्मचारियों को बहाल करने की यूनियन की मांग के जवाब में कंपनी ने कहा कि उन्हें :कर्मचारियों: सबसे पहले माफी मांगनी होगी।

टोयोटा किलरेस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन ने बताया, जब आप एक औद्योगिक माहौल में होते हैं जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं, अनुशासन आवश्यक होता है। उन्हें नियमों का पालन करना आवश्यक है। समझौता और अनुशासन साथ साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि संयंत्र में कर्मचारी यूनियन के साथ मुद्दा अब वेतन वृद्धि की बातचीत से आगे निकल चुका है।

विश्वनाथन ने कहा, हमने कर्मचारियों को निलंबित किया है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी है, इस पर निर्णय के लिए जांच की जाएगी.. यदि वे माफी मांग लेते हैं तो हम उन्हें वापस लेने को तैयार हैं, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते तो हमे इसमें उपचारात्मक कारवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इससे पहले भी निलंबित कर्मचारियों को बहाल कर चुकी है, लेकिन कुछ शर्तों के तहत ऐसा किया गया है।

टोयोटा किलरेस्कर मोटर एंप्लाईज यूनियन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार ने बताया, हमने आज काम बहाल नहीं किया। हमने कहा था कि कंपनी बिना किसी शर्त तालाबंदी समाप्त करे और हम किसी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। प्रसन्ना ने कहा कि उनकी योजना मुख्यमंत्री से मिलने की थी जिससे वे इस मामले में हस्तक्षेप करें। मुख्यमंत्री के अधिकारियों ने कहा कि वह मैसूर में हैं और सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू है।

उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि तालाबंदी बिना किसी शर्त के समाप्त की जाय, 30 सदस्यों का निलंबन निरस्त किया जाय और हमारी अन्य समस्याओं का निदान किया जाय। सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना होगा और इन मुद्दों को सुलझाना होगा। उल्लेखनीय है कि टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने तालाबंदी समाप्त करने के निर्णय की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी। कंपनी के बिदादी संयंत्रों में 16 मार्च से तालाबंदी थी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, हमारे निर्णय के मुताबिक, अच्छे आचरण के संबंध में एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर के बाद टीम के सदस्यों का 24 मार्च पर काम पर लौटने का स्वागत है। यूनियन की शनिवार को एक बैठक हुई थी जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा था कि वे 24 मार्च को काम पर लौटने को तैयार हैं, लेकिन किसी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। यूनियन ने बख्रास्त किए गए कुछ कर्मचारियों को बहाल करने की भी मांग की थी। (एजेंसी)



First Published: Monday, March 24, 2014, 23:23

comments powered by Disqus