Last Updated: Friday, January 10, 2014, 18:02
नई दिल्ली : टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने अपनी सेडान कार इटियास और हैचबैक इटियास लिवा का ताजातरीन संस्करण शुक्रवार को पेश किया जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.53 लाख रुपए से 8.30 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने इटियास लिवा डीजल के संस्करणों में वीडी और वीडी (सुरक्षा पैकेज) शामिल किया है। यह डीजल कार के प्रीमियम ग्राहकों के लिए है।
टोयोटा किलरेस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) एन. राजा ने कहा, ‘‘ हम ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए अपने उत्पादों में नयी खूबियां डालने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं।’’ नए संस्करण में डुअल फ्रंट एयरबैग, टैकोमीटर, रीयर डीफागर और वाइपर जैसी विशेषताएं शामिल की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 17:26