लैंड क्रूजर प्राडो का नया संस्करण, कीमत 84.9 लाख रुपये

लैंड क्रूजर प्राडो का नया संस्करण, कीमत 84.9 लाख रुपये

लैंड क्रूजर प्राडो का नया संस्करण, कीमत 84.9 लाख रुपये नई दिल्ली : टोयोटा किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) लैंड क्रूजर प्रादो का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 84.87 लाख रुपये है।

लैंड क्रूजर प्रादो के नये संस्करण में बदलाव के अलावा एक नया फीचर ‘क्रावल कंट्रोल’ भी जोड़ा गया है। यह एक ऐसी प्रणाली है कि जो यात्रा के दौरान चिकनी फर्श पर एक्सीलेटर और ब्रेक पर नियंत्रण रखता है, ताकि चालक पूरी तरह से स्टियरिंग पर ध्यान केन्द्रित कर सके।

इसके अलावा इसमें बहु क्षेत्रीय चयन प्रणाली भी है। जो चालक को विभिन्न प्रकार की सड़कों में चलने के विकल्प मॉडल उपलब्ध कराती है। कंपनी ने कहा है कि नयी प्रादो की बुकिंग शुरू हो गयी है।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा कि 2004 में प्रादो की पेशकश के बाद से कंपनी ग्राहकों की ओर से मिली प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित है और उसे पूरा भरोसा है कंपनी के नये उत्पाद पर भी ग्राहकों का भरोसा बरकरार रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 16:34

comments powered by Disqus