इन्नोवा का नया संस्करण बाजार में पेश, कीमत 12.45 लाख

इन्नोवा का नया संस्करण बाजार में पेश, कीमत 12.45 लाख

इन्नोवा का नया संस्करण बाजार में पेश, कीमत 12.45 लाखनई दिल्ली : वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शनिवार को अपनी गाड़ी इन्नोवा का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 12.45 लाख रुपए से 15.06 लाख रुपए होगी।

इस जेड संस्करण में अनेक नये फीचर हैं और यह सात-आठ सीट क्षमता में यूरो तीन व यूरो चार दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।

कंपनी के सीओओ संदीप सिंह ने कहा कि त्योहारी सीजन में इन्नोवा की ब्रिकी को नई गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है। पिछले महीने घरेलू बाजार में कपंनी की ब्रिकी मामूली घटकर 12,015 इकाई रही थी जो पिछले साल 12,115 इकाई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 17:40

comments powered by Disqus