ऑस्ट्रेलिया में कार बनाना बंद करेगी टोयोटा

ऑस्ट्रेलिया में कार बनाना बंद करेगी टोयोटा

सिडनी : टोयोटा ने आज कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2017 के अंत तक कार बनाना बंद कर देगी। टोयोटा की यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया में वाहन विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया में कार कंपनियों का कहना है कि अधिक उत्पादन लागत एवं जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के चलते कारोबार करना अव्यवहारिक हो गया है।

टोयोटा द्वारा विनिर्माण गतिविधियां बंद करने पर करीब 2,500 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। करीब दो महीने पहले जनरल मोटर्स कंपनी ने आस्ट्रेलिया में 2017 तक उत्पादन बंद करने की घोषणा की थी। इसी तरह, फोर्ड मोटर ने मई में घोषणा की थी कि वह 2016 में आस्ट्रेलिया में उत्पादन बंद करने जा रही है।
(एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 15:12

comments powered by Disqus