Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 19:53
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने रविवार को संकेत दिया कि वह भारत के साथ समग्र वार्ता में व्यापार को अन्य विवादास्पद मुद्दों से अलग करके नहीं देख सकता। उसका कहना है कि सभी क्षेत्रों में रिश्ते सामान्य करने की प्रक्रिया ‘निर्बाध व बाधामुक्त’ होनी चाहिए।
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने प्रेट्र को बताया, ‘आप स्थिति को अलग से तय नहीं कर सकते। भले ही दोनों देशों में किसी एक मोर्चे पर मसलन व्यापार के मामले में तेजी से आगे बढ़ने की इच्छा है तो हमने देखा है कि यदि कोई घटना हो जाती है, कोई गड़बड़ी हो जाती है तो सभी चीजें रुक जाती हैं।’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को दोनों देशों के बीच अन्य मुद्दों से अलग करके देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि पाकिस्तान लंबे समय से सभी मोर्चे पर निर्बाध एवं बाधामुक्त प्रक्रिया पर जोर देता रहा है।’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सभी मुद्दों व सभी समस्याओं पर बात करनी होगी ताकि शांति प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जा सके।
‘ऐसा इसलिए है क्योंकि एक चीज का असर दूसरे पर पड़ता है। बात सकारात्मक चीज को बढ़ावा देती है और प्रक्रिया बढ़ती रहती है। व्यावहारिक तौर पर होना यह चाहिए कि समग्र स्तर पर प्रगति हो।’तसनीम ने कहा कि सही माहौल हो तो दोनों पक्ष किसी एक खास मुद्दे को अन्य मुद्दों से अलग करके चल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:53