Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 15:26

नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने दूरसंचार सेवा कंपनियों द्वारा वायरलेस डेटा सेवाओं के लिए न्यूनतम डाउनलोड स्पीड के संदर्भ में जारी परिचर्चा पत्र पर टिप्पणियों के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 19 मई कर दी है।
वायरलेस डेटा सेवाओं में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं मसलन 2जी और 3जी तथा डोंगल के जरिये प्रदान की जाने वाली सेवाएं शामिल हैं। ट्राई ने कहा है कि 3जी और सीडीएमए ईपीडीओ सेवाओं के लिए न्यूनतम डाउनलोड गति 1 मेगाबिट प्रति सेकेंड होनी चाहिए जिसमें सफलता की दर 95 फीसद हो। जीएसएम व सीडीएमए 2जी के लिए न्यूनतम गति 56 किलोबिट प्रति सेकेंड होनी चाहिए। ट्राई ने सीडीएमए हाईस्पीड डेटा के लिए 512 केबीपीएस का सुझाव दिया है।
ट्राई ने इस परिचर्चा पत्र पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणियां 5 मई तक मांगी थीं। जवाबी टिप्पणियांे के लिए आखिरी तारीख 12 मई थी। अब ट्राई ने लिखित टिप्पणियां देने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 19 मई कर दी है, जबकि जवाबी टिप्पणियों के लिए अंतिम तारीख 26 मई की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 15:26