स्पेक्ट्रम के व्यापार पर ट्राई की सिफारिशें 27 को

स्पेक्ट्रम के व्यापार पर ट्राई की सिफारिशें 27 को

नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) स्पेक्ट्रम के व्यापार पर विस्तृत सिफारिशें 27 जनवरी को जारी कर सकता है। इससे पहले नियामक 21 जनवरी को कंपनियों से इस पर अंतिम विचार विमर्श करेगा।

एक आधिकारिक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि नियामक 21 जनवरी को दूरसंचार आपरेटरों के साथ बैठक करने जा रहा है जिसमें सिफारिशों से संबंधित कुछ मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। ‘ट्राई स्पेक्ट्रम के व्यापार पर सिफारिशें 27 जनवरी तक देने के लिए काम कर रहा है।’

ट्राई ने पिछले साल सितंबर में सुझाव दिया था कि निजी इकाइयों को स्पेक्ट्रम की बिक्री की अनुमति दी जानी चाहिए, जो काम अभी तक सिर्फ सरकार करती है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई वाला मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह भी 27 जनवरी को स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क पर अपनी अंतिम राय बना सकता है। इसके आधार पर 3 फरवरी को होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी का भविष्य तय होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 21:19

comments powered by Disqus