Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 17:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अब निजी एयरलाइंस में सफर करनेवालों सांसदों की बल्ले-बल्ले होगी। खबरों के मुताबिक डीजीसीए ने देश की सभी निजी एयरलाइंस को यह निर्देश दिया है कि सांसदों को विशिष्ट श्रेणी (VIP) का दर्जा दें और सफर के दौरान उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और प्राइवेट एयरलाइंस के लिए नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि सांसदों को खास सुविधाएं दी जाएं। ये गाइडलाइंस डीजीसीए और उड्ययन मंत्रालय के बीच हुई बैठक के बाद तैयार की गई है।
अब तक यह नियम था कि सांसदों को खास सुविधाएं सिर्फ एयर इंडिया की उड़ानों में ही मुहैया कराई जाती थी। लेकिन सांसद मांग कर रहे थे कि निजी एयरलाइंस में भी उन्हें चेक-इन के लिए, लाउंज में आराम करने के लिए और मुफ्त खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई जाए।
डीजीसीए की यह गाइडलाइंस स्पाइस जेट, इंडिगो, जेट एयरवेज सहित सभी निजी एयरलाइंस को दी गई है। इस नियम के लागू होने से प्राइवेट एयरलाइंस पर खर्च का बोझ और बढ़ेगा। डीजीसीए के फैसले से पहले से ही कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे सांसदों के रवैये और उनकी सियासत फिर सवालों उठ सकते है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 16:39