टीवीएस ने दोपहिया के दाम 3,500 रुपए तक घटाए

टीवीएस ने दोपहिया के दाम 3,500 रुपए तक घटाए

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अपने दोपहिया वाहनों के दाम 3,500 रुपए तक घटाने की शुक्रवार को घोषणा की।

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री) जे. श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने उत्पाद शुल्क में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के दाम में 850 रुपए से 3,500 रुपए तक की कमी की है।’ इस बीच, वाहन सेवा उपलब्ध कराने वाली टीवीएस आटोमोबाइल साल्यूशंस ने विभिन्न खंडों में वाहनों को वारंटी उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका के वारंटी ग्रुप के साथ चेन्नई में एक समझौता किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 21:17

comments powered by Disqus