यूपी के बाजार में टीवीएस की ‘स्टार सिटी प्लस’ लांच

यूपी के बाजार में टीवीएस की ‘स्टार सिटी प्लस’ लांच

लखनऊ : जानी-मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस ने आम उपभोक्ताओं की तमाम जरूरतों को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल ‘स्टार सिटी प्लस’ पेश की।

कम्पनी के महाप्रबन्धक (विपणन) यूबी पाण्डेय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि टीवीएस ने नौकरीपेशा और ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता वर्ग की नयी जरूरतों को ध्यान में रखकर काफी शोध के बाद मोटरसाइकिल ‘स्टार सिटी प्लस’ पेश की है।

उन्होंने कहा कि कम्पनी की इससे पहले पेश मोटरसाइकिल ‘स्टार सिटी’ के देश में करीब 45 लाख ग्राहक हैं लेकिन कम्पनी ने महसूस किया कि अब मोटरसाइकिल से रोज आने-जाने वाले लोगों की पसंद बदली है और वे अच्छे माइलेज के साथ यह भी चाहते हैं कि उनकी मोटरसाइकिल देखने में आकर्षक भी लगे। पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी ने बेहतर ‘माइलेज और लुक्स’ की ख्वाहिश को एक साथ ‘स्टार सिटी प्लस’ में पेश किया है।

उन्होंने कहा कि देश में कुल नौ लाख इकाइयों के मोटरसाइकिल बाजार में ‘कम्यूटर सेगमेंट’ की हिस्सेदारी करीब छह लाख है। पिछले साल करीब 14 प्रतिशत के हिसाब से बढ़े उत्तर प्रदेश के मोटरसाइकिल बाजार में 11 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टीवीएस को उम्मीद है कि स्टार सिटी प्लस मील का पत्थर साबित होगी।

कम्पनी के सहायक महाप्रबन्धक :कारपोरेट कम्युनिकेशन्स: एड्रियन दास ने बताया कि 110 सीसी इंजन वाली स्टार सिटी प्लस में नया ‘इकोथ्रस्ट’ इंजन लगा है और यह 86 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि कम्पनी इससे पहले इस मोटरसाइकिल को चेन्नई के बाजार में उतार चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 16:47

comments powered by Disqus