Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 15:48

न्यूयार्क : वाल स्ट्रीट में ट्विटर की सूचीबद्धता से उत्साह है जिसे फेसबुक के बाद सबसे बड़े आईपीओ के तौर पर देखा जा रहा है।
ट्विटर की सूचीबद्धता के बारे में कोई आधिकारिक तिथि तय नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि ट्विटर की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बुधवार को आ सकती है और वृहस्पतिवार से इसका कारोबार शुरू हो सकता है।
कंपनी न्यूयार्क शेयर बाजार में ‘टीडब्ल्यूटीआर’ संकेत नाम के तहत काम करेगा।
वेडबश सिक्युरिटीज के इक्विटी अनुसंधान प्रमुख माइकल पैचर ने कहा कि इस आईपीओ के संबंध में उल्लेखनीय उत्साह है क्योंकि ट्विटर अजूबा उत्पाद है जिसकी तरह दूसरा उत्पाद नहीं बनाया जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 3, 2013, 15:48