Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 09:23
मुंबई : सोने की तस्करी के एक मामले में के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विमान यात्री और निजी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास से 76.44 लाख की कीमत का तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद कुनील अब्बास (यात्री) और जेट एयरवेज में क्रमश: सुपरवाइजर और लोडर के पद पर तैनात हामिद लतीफ मोहम्मद एवं पुरीतन सिंह के रूप में हुई है।
इससे पहले कल हवाईअड्डे पर 1.27 करोड़ रुपए की कीमत की पांच सोने की छड़े बरामद होने पर एक यात्री और एयर इडिया के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 09:23