अमेरिकी संकट का पूरी दुनिया पर असर होगा: प्रणब

अमेरिकी संकट का पूरी दुनिया पर असर होगा: प्रणब

अमेरिकी संकट का पूरी दुनिया पर असर होगा: प्रणबराष्ट्रपति के विशेष विमान से : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका की घटनाओं का पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा तथा भारतीय अर्थव्यवस्था का नरमी से उबरना बाह्य परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।

मुखर्जी ने कहा कि अमेरिका में सरकार की बंदी के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ही टिप्पणी कर सकते है, ‘मैं सामान्य रूप से यही कह सकता हूं कि हम चाहेंगे कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार तेजी से हो पर निश्चित रूप से विश्व बाजार से जुड़ी हमारी जैसी अर्थव्यवस्था के लिए यह केवल हमारे प्रयासों पर ही निर्भर नहीं करता।’

अमेरिका में सरकारी की बंदी के कारण उत्पन्न संकट के बारे में एक सवाल पर राष्ट्रपति ने कहा कि, आमतौर पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था का असर पूरी दुनिया की अर्थव्र्यवस्था पर पड़ता है। पर इस बारे में उचित टिप्पणी प्रधानमंत्री या वित्तमंत्री की तरफ से आना चाहिए न कि मेरी तरफ से कि वे कैसे सामना कर रहे हैं।

राष्ट्रपति बेल्जियम से तुर्की जाते हुए अपने विशेष विमान में साथ गए संवाददाताओं से बात कर रहे थे। मुखर्जी ने कहा कि बाहरी वातावरण को भी ध्यान में रखना पड़ता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 20:08

comments powered by Disqus