भारत से व्यापार संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है यूएस

भारत से व्यापार संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है यूएस

अहमदाबाद : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ व्यापार व निवेश संबंधों को बढावा देने लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका ने अपना नया वाणिज्यिक कार्यालय यहां खोला है। अमेरिकी महा वाणिज्य दूत पीटर हास ने इसका उद्घाटन किया।

अमेरिका ने यह कदम गुजरात में अमेरिकी सरकार की उपस्थिति बढाने तथा अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उठाया है। एक बयान के अनुसार यहां अमेरिकी वाणिज्यिक सेवा के सदस्य होंगे जो कि अमेरिकी-भारतीय कंपनियों में संपर्क में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर हास ने भारत के साथ बेहतर व्यापार संबंधों को बढावा देने की अपने देश की प्रतिबद्धता जताई।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 10:38

comments powered by Disqus