Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 18:44
लंदन : ब्रिटेन वैश्विस्तर पर काम करने वाले उद्यमियों के लिए नयी वीजा प्रणाली पेश करेगा। यह पहल ऐसे समय में की जा रही है जबकि विदेशी उद्योगपतियों के लिए आव्रजन नियमों में सख्ती पर चिंता जताई जा रही है।
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा शुरुआत में सबसे पहले 100 धनीमानी विदेशी उद्योगपतियों को नयी वीजा सेवा से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे ब्रिटेन की सीमा में आसानी से और तेजी से प्रवेश कर सके।
टेलीग्राफ में आई एक खबर के मुताबिक इस ‘ग्रेट क्लब’ सेवा के सदस्यों को ब्रिटेन के वीजा एवं आव्रजन कार्यालय में एक व्यक्तिगत एकाउंट मैनेजर की सेवाएं उपलब्ध होंगी जो उनकी यात्रा योजना में उनकी मदद करेगा।
गृह मंत्रालय ने कहा कि यह सहयोगी बगैर अतिरिक्त खर्च के हर व्यक्ति की जरूरत के अनुरूप वीजा सेवा की व्यवस्था करेगा। यह पहल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की 14 नवंबर से शुरू हो रही भारत यात्रा से पहले की गई है। यह पिछले दो साल में कैमरन की तीसरी भारत यात्रा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 18:42