Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 19:30
मुंबई : एक भारतीय छात्र की हत्या तथा कुछ कड़े कदमों व मुद्रा में गिरावट के बीच ब्रिटेन द्वारा भारतीयों को दिए गए अध्ययन वीजा में 2013 में 21 फीसद की गिरावट आई है। यूरोपीय देश ने 2013 में भारतीय नागरिकों को सिर्फ 13,608 अध्ययन वीजा जारी किए। यह संख्या इससे पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत कम है।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी के पास इसका एक जवाब होगा। कुछ लोग समझते होंगे कि ब्रिटेन में आकर पढ़ाई करने के लिए भारतीयों की कोई सीमा तय होगी या फिर उन्हें लगता होगा कि छात्र वीजा हासिल करना काफी कठिन है या फिर कुछ लोग मानते होंगे कि पढ़ाई के बाद वे काम नहीं कर सकेंगे।
यहां एक नए वीजा केंद्र के उद्घाटन के बाद उनसे वीजा संख्या घटने के बारे में पूछा गया था। 2013 में ब्रिटेन को शिक्षा के सभी क्षेत्रों में 14,762 आवेदन मिले। यह 2012 में मिले आवेदनों से 27 फीसद कम है। विश्वविद्यालय प्रायोजित आवेदनों की संख्या सबसे अधिक होती है। इस क्षेणी में आवेदन 7 प्रतिशत घटकर 12,832 रह गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 19:23