अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटा

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत घटकर 264 करोड़ रुपये रह गया। मांग सुस्त रहने के बीच सीमेंट का बिक्री मूल्य कम रहने से लाभ में यह कमी आई।

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी को बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 550 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कम बिक्री मूल्य एवं सुस्त मांग के चलते तिमाही परिणाम प्रभावित हुआ है। मानसून देर तक रहने और ढांचागत व आवास क्षेत्रों में कम उठाव के चलते सीमेंट की मांग सुस्त रही।’’ इस दौरान, शुद्ध बिक्री घटकर 4,502 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,699 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:10

comments powered by Disqus