यूनिनॉर को नया दूरसंचार लाइसेंस मिला

यूनिनॉर को नया दूरसंचार लाइसेंस मिला

नई दिल्ली : मोबाइल आपरेटर टेलीविंग्स को यूनिफाइड लाइसेंस मिल गया है। उसकी प्रवर्तक टेलीनॉर ने सफलतापूर्वक अपने पुराने उपक्रम यूनिटेक वायरलेस की परिसंपत्तियां नई इकाई को स्थानांतरित कर दी है, जिसके बाद कंपनी को नया दूरसंचार परमिट हासिल हुआ है।

टेलीविंग्स ने बयान में कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि नया यूनिफाइड लाइसेंस मिल गया है। यह लाइसेंस और स्पेक्ट्रम छह सर्किलों पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश तथा गुजरात के लिए 20 साल हेतु मिला है।

हालांकि, कंपनी अपने ब्रांड नाम यूनिनॉर के नाम से काम करती रहेगी, जिसका गठन उसके व रीयल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के साथ भागीदारी में किया गया हैा। उच्चतम न्यायालय ने फरवरी, 2012 में 100 अन्य 2जी परमिट के साथ यूनिनॉर के सभी लाइसेंस रद्द कर दिए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 21:06

comments powered by Disqus