यूरिया आयात 30 प्रतिशत घटकर 15,353 करोड़ हुआ

यूरिया आयात 30 प्रतिशत घटकर 15,353 करोड़ हुआ

नई दिल्ली : वैश्विक कीमतों में गिरावट और कम आकार के कारण वर्ष 2013-14 में यूरिया आयात 30 प्रतिशत घटकर 15,353 करोड़ रुपये का रह गया। भारत ने वर्ष 2012-13 में 20,016 करोड़ रुपये मूल्य के यूरिया का आयात किया था।

उर्वरक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मात्रा के हिसाब आयात, वर्ष 2013-14 में 12 प्रतिशत घटकर 70.8 लाख टन रह गया। कम मात्रा का कारण उपलब्ध पिछला बचा हुआ काफी स्टाक का होना है।

इंडियन पोटाश के चेयरमैन पीएस गहलौत ने कहा, `वर्ष 2013.14 में आयात किये गये यूरिया की कीमतों में औसतन 50 डॉलर प्रति टन की गिरावट थी और यह कीमत करीब 340 डॉलर प्रति टन की थी जबकि उसके पिछले वर्ष की औसत कीमत करीब 389 डॉलर प्रति टन थी।`

घरेलू कमी को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से यूरिया का आयात तीन कारोबारी एजेंसियों इंडियन पोटाश लिमिटेड, एमएमटीसी और एसटीसी द्वारा किया जाता है। भारत करीब 2.2 करोड़ टन यूरिया का उत्पादन करता है जबकि इसकी घरेलू मांग करीब 3 करोड़ टन है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 17:10

comments powered by Disqus