अमेरिकी वित्त विभाग में भारतीय-अमेरिकी को अहम पद

अमेरिकी वित्त विभाग में भारतीय-अमेरिकी को अहम पद

वाशिंगटन : एक भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी वित्त विभाग में एक अहम पद पर नियुक्त किया गया है। जवाहर कलियानी को वित्त विभाग के मुद्रा नियंत्रक कार्यालय (ओसीसी) में एप्लीकेशन सर्विसेज डिलिवरी (एएसडी) के उप मुख्य सूचना अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

एक बयान में बताया गया है कि कलियानी कल से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे सुरक्षित व्यावसायिक समाधानों को पेश करने के लिए जटिल एप्लीकेशन को लागू करने और उन्हें विकसित करने का नेतृत्व करेंगे ताकि संगठनात्मक प्राथमिकताओं को हासिल किया जा सके और राष्ट्रीय बैंकों एवं संघीय बचत संघों की सुरक्षा एवं मजबूती सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके।

ओसीसी के मुख्य सूचना अधिकारी एडवर्ड डोरिस ने कहा, ‘जवाहर के अनुभव ने उन्हें इस भूमिका को निभाने के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किया है।’ उन्होंने कहा कि वह एजेंसी के वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी दल का हिस्सा बनने के पूरी तरह योग्य हैं। कलियानी इससे पहले एम्डोक्स इंक में उपभोक्ता संचालन प्रबंधन के उपाध्यक्ष थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 17:02

comments powered by Disqus