अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप, बजट पर गतिरोध जारी । US government`s functioning Stalled, budget stalemate continues

अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप, बजट पर गतिरोध जारी

वाशिंगटन : बजट को लेकर डेमोक्रेट तथा रिपब्लिकन के बीच राजनीतिक गतिरोध गुरुवार को भी दूर नहीं हो सका और लगातार तीसरे दिन अमेरिका सरकार का कामकाज ठप रहा। राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों के बीच पहली बातचीत बेनतीजा रही। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है।

इस बीच, वित्त विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्तूबर के मध्य तक सरकार का नकद कोष समाप्त हो जाएगा और खजाने से रिण के भुगतान में चूक हो सकती है। इससे देश फिर से 2008-09 जैसी मंदी की गिरफ्त में फंस सकता है। बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने सांसदों को बताया कि जबतक अंतरिम बजट पारित नहीं किया जाता और ऋण सीमा नहीं बढ़ाई जाती, वह सरकार चलाने की जरूरत के विषय में अब संसद से कोई बात नहीं करेंगे।

ओबामा ने कहा कि सरकार चलाने के लिए धन संबंधी स्पष्ट विधेयक संसद पारित करे जो सीनेट में पहले ही पारित हो चुका है। सरकार चलाने के लिए सदन आज कार्रवाई कर सकता है और इस संकट से देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को हो रहे नुकसान से बचा सकता है।

एक टीवी साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि वह ऐसे घटनाक्रमों से व्यथित हैं जिससे उनकी सरकार का कामकाज ठप पड़ गया है। उन्होंने वित्तीय बाजार को चेताया कि वह भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हो। ओबामा ने कहा कि मेरे लिए यह कहना उचित होगा कि राष्ट्रपति रहते हुए मैं रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करने के लिए काफी झुका हूं। मैं समझता हूं कि लोग मुझे मेरे शांत स्वभाव के लिए जानते हैं। कभी कभी लोग सोचते हैं कि मैं जरूरत से अधिक शांत हूं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 00:29

comments powered by Disqus