जनरल मोटर्स की जांच नहीं कर पाए अमेरिका नियामक

जनरल मोटर्स की जांच नहीं कर पाए अमेरिका नियामक

वाशिंगटन : अमेरिकी नियामक जनरल मोटर्स के वाहनों में खराब इग्निशन स्विच की औपचारिक जांच शुरू करने में दो बार नाकाम रहे। माना जाता है कि इसके कारण 13 लोगों की मौत हुई। यह बात संसद की एक समिति ने कही।

संसद की एक समिति कल कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने 2007 और 2010 में पाया कि इस संबंध में औपचारिक जांच शुरू करने के लिए आवश्यक सबूत नहीं हैं कि जनरल मोटर्स के वाहनों में खराबी थी जिसके कारण एयरबैग ठीक से काम नहीं कर सका।

संसदीय समिति ने कहा कि जांचकर्ताओं को कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले इसलिए उन्होंने औपचारिक जांच शुरू नहीं करने का फैसला किया। जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यकारी मेरी बेरा और राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के कार्यकारी प्रशासन डेविड फ्रीडमैन को संसद की समितियों के सामने गवाही के लिए उपस्थित होने वाले हैं। बेरा से पूछा जाएगा कि कंपनी खराब स्विच वाले वाहन क्यों बनाती रही जबकि उसे 2001 से पता था कि इसमें खराबी है। इधर कंपनी ने इन दुर्घटनाओं के लिए मांगी है और आंतरिक जांच शुरू की है जिसकी निगरानी एक जाने-माने वकील करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 13:02

comments powered by Disqus