Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 23:48

वाशिंगटन : सीनेट के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को कहा कि वे दो हफ्तों से चल रहे अमेरिकी सरकार के शटडाउन की समाप्ति और कर्ज की सीमा बढ़ाने के लिए एक सहमति पर पहुंच गए हैं।
सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड ने सदन में सहमति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सहमति पर पहुंच गए हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करेगा जिसकी इसे बहुत जरूरत है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में जल्दी ही इस पर मतदान होगा।
डेमोक्रेट नेता रीड ने कहा, ‘इस पूरे हफ्ते दुनिया की आंखें वाशिंगटन पर रहीं। अब पूरी तरह समझ बन गयी है। जहां उन्होंने राजनीतिक मतभेद देखे, आज वे यह भी दखेंगे कि कांग्रेस सरकार का कामकाज फिर से शुरू करने के लिहाज से ऐतिहासिक द्विपक्षीय सहमति पर पहुंच गयी है।’
उन्होंने कहा कि नये समझौते के तहत सरकार को 15 जनवरी, 2014 तक धन मिलेगा और 7 फरवरी तक डिफॉल्ट से बचा जा सकेगा। इस दौरान वे दीर्घकालिक बजट सहमति की दिशा में काम कर सकते हैं जो बार बार के संकटों से निजात दिलाएगी।
सीनेट के अल्पमत के नेता मिच मैककॉनेल ने कहा कि यह सहमति सरकार के कामकाज को फिर से शुरू होने में मदद करेगी और बजट नियंत्रण कानून के तहत प्राप्त ऐतिहासिक कटौतियों का संरक्षण करेगी। खबरों के अनुसार विधेयक पहले सदन में पारित होगा और फिर सीनेट में जाएगा ताकि 17 अक्तूबर की समयसीमा से पहले इस पर मुहर लगाई जा सके।
इससे पहले कांग्रेस के 17 अक्तूबर की अंतिम समयसीमा से पहले देश की रिण सीमा बढाने के संबंध में गतिरोध समाप्त करने में असफल रहने के चलते अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी थी कि इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक असर पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:12