अमेरिकी शटडाउन: 8वें दिन भी गतिरोध जारी । US shutdown: stalemate continues on 8th day

अमेरिकी शटडाउन: 8वें दिन भी गतिरोध जारी

वाशिंगटन : अमेरिका में जारी शटडाउन आठवें दिन में प्रवेश कर गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां कांग्रेस से शटडाउन समाप्त करने और कर्ज सीमा बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं, वहीं रिपब्लिकन सांसद पहले वार्ता की मेज पर बैठने की जिद पर अड़े हुए हैं।

बजट पर अविलंब मतदान कराने के लिए सोमवार को ओबामा ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोहनर को चुनौती देते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि (विधेयक पारित कराने के लिए) वहां पर्याप्त मत मौजूद है। ओबामा ने बोहनर और अन्य रिपब्लिकन नेताओं से कहा कि वह उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता शटडाउन और कर्ज डिफाउल्ट की धमकी के बल पर नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन नेता शटडाउन समाप्त करने के बदले ओबामा केयर के नाम से मशहूर स्वास्थ्य सेवा कानून को रद्द करने या उसके लागू करने में विलंब करने या उसमें बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। ओबामा ने फेडरेल इमर्जेसी मैनेजमेंट एजेंसी (एफईएमए) के कार्यालय में भोजनावकास के दौरान कहा कि ऐसा कोई भी विषय नहीं है, जिस पर मैं बात कर समझौते पर नहीं पहुंचना चाहता। लेकिन यदि कोई हमारी अर्थव्यवस्था और मध्य वर्गीय परिवारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर मुझपर समझौते का दबाव बनाएगा, तो मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन सांसदों की प्राथमिकता के मुताबिक कम खर्च वाले बजट विधेयक पर सहमत होकर डेमोक्रेट सांसदों ने पहले ही समझौता कर लिया है। ओबामा ने कहा कि यह तो रिपब्लिकन नेताओं का बजट है। यही समझौता काफी है। बोहनर हालांकि इस बात पर अड़े हुए हैं कि बजट पर मतदान किए जाने से पहले वार्ता होनी चाहिए। बोहनर ने प्रतिनिधि सभा में कहा कि अमेरिकी जनता यह उम्मीद करती है कि जब उनके सांसदों में मतभेद हो और जब हम संकट में हों, तब हम कम से कम बैठ कर वार्ता करेंगे। वास्तव में राष्ट्रपति जी! इससे पहले कि हमारी अर्थव्यवस्था के सामने और अधिक जोखिम पैदा हो, हमें वार्ता कर लेनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 20:19

comments powered by Disqus