Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 12:43
वाशिंगटन : बेहद लोकप्रिय एच-1बी वीजा पाने के इच्छुक 1 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। यह बात अमेरिकी सरकार की एजेंसी ने कहा। पिछले साल की ही तरह अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकेगी जो सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े पेशेवरों और सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के मद्देनजर ओबामा सरकार और निजी क्षेत्र दोनों ही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर बहुत जोर दिया जा रहा है और उम्मीद है कि एच-1बी वीजा की मांग 1 अप्रैल से शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 12:43