Last Updated: Friday, December 20, 2013, 19:34

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस के निदेशक मंडल के सदस्य वी बालकृष्णन ने इस्तीफा दे दिया है। बालकृष्णन 1991 में इंफोसिस से जुड़े थे और मौजूदा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसडी शिबूलाल के 2015 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें अगला प्रमुख माना जा रहा था।
इंफोसिस ने बयान में कहा, ‘वी. बालकृष्णन ने निदेशक मंडल के सदस्य तथा कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 दिसंबर 2013 से प्रभावी होगा।’ कंपनी के संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति के वापस आने के बाद वरिष्ठ स्तर पर लोगों के इंफोसिस छोड़ने का सिलसिला जारी है। इससे पहले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कार्यकारी परिषद के सदस्य सुब्रम्ण्यम गोपाराजू ने कल इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा अमेरिकी कारोबार को देखने वाले अशोक वेमुरी ने अगस्त में इस्तीफा दिया था।
कंपनी ने यूबी प्रवीण राव तथा बायोकान की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ को बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल किये जाने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 19:31