वेदांता ने दुनिया का पहला ‘रेड मड पाउडर’ संयंत्र किया चालू

वेदांता ने दुनिया का पहला ‘रेड मड पाउडर’ संयंत्र किया चालू

भुवनेश्वर : वेदांता अल्यूमीनियम लि. (वीएएल) ने ओड़िशा में लांजीगढ़ रिफाइनरी में ‘रेड मड पाउडर’ उत्पादन इकाई चालू कर दी है। कंपनी ने इसे अल्यूमीना उद्योग में इस तरह की पहली इकाई करार दिया है जो पर्यावरणीय समस्याओं से छुटकारा दिलाती है।

‘रेड मड’ अल्यूमिना उद्योग से निकलने वाला कचड़ा है और इसके निपटान की चिंता रहती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज एक बयान में कहा, रेड मड पाउडर इकाई तीन साल से अधिक समय के एक अनुसंधान का फल है। वीएएल के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) ने कहा कि करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इकाई को पिछले सप्ताह चालू किया गया। यह दुनिया में अपनी तरह की पहली इकाई है।

उन्होंने कहा कि इससे कास्टिक खपत में 10 से 15 किलो प्रति टन की बचत होगी। साथ ही नमी वाले ‘रेड मड’ भंडारण की समस्या कम होगी जो पर्यावरण के लिये खतरनाक है। कुमार ने कहा कि ‘रेड मड’ का उपयोग सीमेंट उद्योग के साथ-साथ अन्य उद्योग किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार अल्यूमीना उद्योग 100 साल से अधिक पुराना है लेकिन ‘रेड मड’ के उपयोग का इससे पहले समाधान नहीं निकला जा सका था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 13:45

comments powered by Disqus