Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 14:26

लंदन : वेदांता को 2013-14 में 19.6 करोड़ डालर का नुकसान हुआ और इस दौरान उसकी आय में भी 11.6 प्रतिशत की गिरावट आयी। लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध विविध कारोबार से जुड़े इस समूह को 2012-13 16.2 करोड़ डालर का लाभ हुआ था। प्रवासी भारतीय अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी के अनुसार आलोच्य अवधि में उसके परिचालन लाभ में 41.77 करोड़ डालर कमी है। इस दौरान उसकी आय 11.6 प्रतिशत घटकर 12.945 अरब डालर रही जो एक वर्ष पूर्व 2012-13 में 14.64 अरब डालर थी।
अग्रवाल ने कहा, ‘हमने राजस्थान ब्लाक में उत्पादन बढ़ने से तेल एवं गैस का रिकार्ड उत्पादन हासिल किया है। साथ ही जिंक इंडिया में भी रिकार्ड उत्पादन हुआ ।’ वेदांता दुनिया का सबसे बड़ा विविध कारोबार से जुड़ा समूह है जो भारत, जांबिया, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, लाइबेरिया, आस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका में काम कर रहा है। कंपनी अल्यूमीनियम, तांबा, जस्ता, सीसा, चांदी, लौह अयस्क, बिजली तथा तेल एवं गैस का उत्पादन करती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:26