Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 14:57
नई दिल्ली : कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि आगामी हफ्तों में सब्जियों की कीमतें नरम होंगी क्योंकि बाजार में पर्याप्त आपूर्ति होने की संभावना है। सब्जियों के उंचे दाम की वजह से सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 6.46 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 9.84 प्रतिशत पहुंच गई।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक निवेशक पोर्टल शुरू करने के मौके पर अनवर ने संवाददाताओं को बताया, निरंतर बारिश के चलते बाजार में खेतों से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो सकी। हमें लगता है कि आगामी हफ्तों में कीमतें नीचे आएंगी। उपभोक्ताओं को अच्छी बारिश का लाभ देखने को मिलेगा। सब्जियों की कीमतों में तेजी के कारणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां जमाखोरी होती रही है, वहीं दूसरी ओर, निरंतर बारिश के चलते आपूर्ति बाधित रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:57