ईरान में जहाज रोके जाने के संबंध में फैसला भारत के पक्ष में

ईरान में जहाज रोके जाने के संबंध में फैसला भारत के पक्ष में

नई दिल्ली : भारत के रुख का समर्थन करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय समीक्षा समिति ने कहा कि पिछले साल अगस्त में ईरान सरकार ने उसके कच्चे तेल के जिस टैंकर को रोका था उसने नौवहन नियमों का उल्लंघन नहीं किया था।

नौवहन से जुड़े सत्रह देशों के संगठन इंडियन ओशन मेमोरैंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (आईओएमओयू) का यह फैसला भारत की अपील पर आया जिसमें ईरान सरकार द्वारा एक जहाज को 26 दिन तक रोकने का विरोध किया गया था।

भारत और ईरान 15 अन्य देशों के साथ इस आईओएमओयू का हिस्सा है। भारत ने कहा था कि जहाज को रोकना संयुक्त राष्ट्र सामुद्रिक कानून सम्मेलन (अंकलॉस) और अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 15:01

comments powered by Disqus