‘वीडियोकॉन A29’ स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5799 रुपए

‘वीडियोकॉन A29’ स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5799 रुपए

नई दिल्ली : वीडियोकान समूह की इकाई वीडियोकॉन मोबाइल्स फोन डिवीजन ने एंड्रायड जेली बीन 4.2.2 पर चलने वाला अपना नवीनतम स्मार्टफोन ‘वीडियोकॉन ए29’ आज पेश किया जिसकी कीमत 5,799 रुपए है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, डुअल सिम, 1.2 गीगाहट्र्ज डुअर कोर प्रोसेसर और 3.2 एमपी रीयर कैमरा जैसी खूबियों वाला यह स्मार्टफोन युवा उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करेगा।

कंपनी के उत्पाद नियोजन प्रमुख खालिद जमीर ने कहा, काफी अनुसंधान के बाद वीडियोकान A29 को बाजार में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन शानदार खूबियों के साथ वाजिब कीमत में हर किसी की पहुंच में आ सकेगा।



First Published: Wednesday, April 30, 2014, 20:45

comments powered by Disqus