Last Updated: Friday, October 4, 2013, 17:59
नई दिल्ली : हैंडसेट बनाने वाली वीडियोकॉन मोबाइल्स ने आठ नए 3जी मोबाइल फोन शुक्रवार को बाजार में पेश किए। कंपनी ने ये फोन ‘इन्फीनियम’ शृंखला में पेश किए हैं जिनकी कीमत 6000 से 15000 रुपए के बीच होगी।
वोडाफोन मोबाइल फोन्स के सीईओ जेरोल्ड पेरेरिया ने कहा, ‘नई शृंखला हमारी स्मार्टफोन रेंज की दूसरी श्रेणी है। इसमें हमने उन लोगों को लक्ष्य बनाया है जो प्रतिस्पर्धी कीमत पर अपने फोन का अपडेट करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा कि कंपनी मार्च 2014 तक छह नये स्मार्टफोन पेश करेगी और तब तक इस बाजार खंड में अपनी भागीदारी को बढाकर 5 प्रतिशत करेगी।
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारी स्मार्टफोन बाजार में लगभग 2-3 प्रतिशत हिस्सेदारी है और हम 2014 तक इसे बढाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 17:59