Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 20:22
नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकाम ने आज कहा कि वह 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की पेशकश मौजूदा 2जी व 3जी कीमतों पर करेगी। वीडियोकॉन टेलीकाम के निदेशक अरविंद बाली ने यहां एलटीई इंडिया कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `हम 4जी की पेशकश 2जी, 3जी की दरों पर करेंगे।`
वीडियोकॉन के पास इस समय सात सेवा क्षेत्रों में परिचालन का लाइसेंस है लेकिन वह चार सर्किल में ही परिचालन कर रही है। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी। बाली ने कहा, `हम इस साल के आखिर तक 10 शहरों से इसकी शुरआत करेंगे। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 20:22