दिल्ली में 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएगी वीडियोकान

दिल्ली में 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएगी वीडियोकान

नई दिल्ली : वीडियोकान टेलीकाम ने सोमवार को कहा कि उसने आगामी नीलामी में दिल्ली के लिए 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के वास्ते बोली लगाने की योजना बनी है और इस संबंध में अवसरों का आकलन करने के लिए सलाहकार फर्म लायट की नियुक्ति की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘वीडियोकान टेलीकाम को 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित आधार मूल्य में कमी किए जाने के बाद मूल्य काफी आकर्षित दिखता है और वह इसे एक बड़े अवसर के तौर पर देख रही है।’

उल्लेखनीय है कि 2जी मामले में फरवरी, 2012 में उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किए गए 122 लाइसेंसों में वीडियोकान के भी 21 लाइसेंस शामिल थे। कंपनी ने 2008 में सभी सर्किलों में परिचालन का परमिट हासिल किया था।

वीडियोकान ने नवंबर, 2012 में छह दूरसंचार सर्किलों -बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश पूर्व व उत्तर प्रदेश पश्चिम में 2,221.44 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम हासिल किया। अब कंपनी के पास 7 सर्किलों में स्पेक्ट्रम हैं, लेकिन वह केवल पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश.छत्तीसगढ़ और गुजरात सर्किलों में सेवाओं की पेशकश कर रही है। (एजेंसी)


First Published: Monday, October 7, 2013, 16:16

comments powered by Disqus