Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 17:15
नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों वोडाफोन व एयरटेल ने नए दूरसंचार परमिट (यूनिफाइड लाइसेंस) के लिए आवेदन किया है। इससे ये कंपनियां दिल्ली व मुंबई सहित कुछ सेवा क्षेत्र में अपने कारोबार को जारी रख पाएंगी।
वोडाफोन ने बयान में कहा, ‘आवेदन के लिए नोटिस की शर्तों के अनुरूप वोडाफोन ने 19 फरवरी, 2014 को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सेवा क्षेत्रों में यूनिफाइड लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।’ सूत्रों ने बताया कि भारती एयरटेल ने दिल्ली और कोलकाता सर्किलों में नए लाइसेंसों के लिए आवेदन किया है।
नए दूरसंचार परमिट के तहत वोडाफोन भारती एयरटेल में अपनी अप्रत्यक्ष 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। बंबई शेयर बाजार में आज बंद 324.75 रुपये के भाव के हिसाब से एयरटेल का मूल्यांकन 1,30,355 करोड़ रुपये बैठता है। इस तरह 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,700 करोड़ रुपये के करीब बैठती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 17:15