वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरें 80 प्रतिशत तक घटाईं । Vodafone slashed mobile internet rates by 80 percent

वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरें 80 प्रतिशत तक घटाईं

वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरें 80 प्रतिशत तक घटाईंनई दिल्ली : दिवाली में अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने एक नवंबर से देश भर में मोबाइल इंटरनेट शुल्क 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं।

जून में कंपनी ने कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में मोबाइल इंटरनेट की दर 10 पैसे प्रति 10 केबी से घटा कर 2 पैसे कर दी थी। कंपनी ने अब कल से अन्य सर्किलों में भी घटी दर लागू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मध्य-जून में तीन सर्कल में सफलतापूर्वक पेश किए जाने के बाद यह आकर्षक और न्यूनतम मोबाइल इंटरनेट शुल्क पूरे भारत में पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 15:56

comments powered by Disqus