Last Updated: Monday, March 17, 2014, 16:24

लंदन: ब्रिटेन की मोबाइल कंपनी वोडाफोन ने स्पेन की केबल टेलीविजन और इंटरनेट प्रदाता ओनो का 7.2 अरब यूरो यानी 10 अरब डालर में अधिग्रहण की सहमति दी है। वोडाफोन ने अपनी अमेरिकी संयुक्त उद्यम की हिस्सेदारी भागीदार कंपनी वेरिजोन को 130 अरब डालर में में बेचा है और इस समय उसके पास काफी नकदी है। कंपनी ने कहा है कि ओनो सौदा एक महत्वपूर्ण अवसरो है।
वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी विट्टारियो कोलाओ ने कहा, ‘वोडाफोन और ओनो का गठजोड़ स्पेन में एक प्रमुख एकीकृत संचार प्रदाता पेश करेगा। यह वोडाफोन के लिए एक आकषर्क मूल्यवर्धन का अवसर है।’ करीब 6 अरब पाउंड का यह सौदा इस साल की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए नियामकीय मंजूरियां जरूरी होंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 16:24