फाक्सवैगन ने पेश की वेंटो टीएसआई, कीमत 9.99 लाख रुपये । Volkswagen launched Vento TSI, priced at Rs 9.99 lakh

फाक्सवैगन ने पेश की वेंटो टीएसआई, कीमत 9.99 लाख रुपये

फाक्सवैगन ने पेश की वेंटो टीएसआई, कीमत 9.99 लाख रुपये नईं दिल्ली : जर्मन कार कंपनी फाक्सवैगन ने गुरुवार को देश में सेडान का नया संस्करण वेंटो टीएसआई पेश किया। दिल्ली शो.रूम में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि नये संस्करण में 1200 सीसी का टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि नई वेंटो टीएसआई के साथ फाक्सवैगन अत्याधुनिक तकनीक के साथ दमदार और ऊर्जा दक्ष कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी बन गई है। इसमें टबरेचाज्र्ड पेट्रोल इंजन और सात गियर वाला डीएसजी आटोमैटिक गियरबाक्स लगा है। टीएसआई का प्रदर्शन बेहतरीन है और ईंधन की कम खपत करती है। इसके अतिरिक्त इस सेडान कार में एंटी-लॉक ब्रेक (एबीएस) और इलेक्ट्रिानिक स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी) दोहरे एयरबैग और तीन प्वाइंट वाला सीट बेल्ट दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 14:50

comments powered by Disqus