26 लाख वाहनों को वापस लेगी फॉक्सवैगन

26 लाख वाहनों को वापस लेगी फॉक्सवैगन

फ्रैंकफर्ट : जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने गुरुवार को कहा कि वह विभिन्‍न तकनीकी कारणों से दुनिया भर से 26 लाख कारों को वापस मंगा रही है। इस तकनीकी समस्याओं के कारण कंपनी के विभिन्न ब्रांडों के माडल प्रभावित हो रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन समस्याओं में लाइटिंग में गड़बड़ी, इंजन ईंधन लाइन में रिसाव आदि शामिल हैं।

फॉक्सवैगन ने यह भी कहा कि वह इंजन ईंधन लाइन में रिसाव की शिकायत के कारण अपनी 2-लीटर अमारोक पिकअप ट्रक को भी वापस मंगा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 00:03

comments powered by Disqus