वाल्वो ने पेश किए S-60 और XC-60 के उन्नत संस्करण

वाल्वो ने पेश किए S-60 और XC-60 के उन्नत संस्करण

वाल्वो ने पेश किए S-60 और XC-60 के उन्नत संस्करणनई दिल्ली : वाहन कंपनी वाल्वो इंडिया ने आज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले अपने दो वाहनों के नये एवं उन्नत संस्करण एस-60 और एक्ससी-60 पेश किये। दिल्ली शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 29.90 लाख और 46.55 लाख रुपए है।

कंपनी की सेडान कार एस-60 की कीमत 29.90 लाख से 35.50 लाख रुपए के बीच है, वहीं बहुद्देशीय एसयूवी एक्ससी-60 की कीमत 40.50 लाख से 46.55 लाख रुपए के बीच है।

वाल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक थॉमस अर्नबर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने इन वाहनों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के लिए इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी बहुत ध्यानपूर्वक अपने उपभोक्ताओं की बात सुनती है ताकि वह अपने वाहनों में सुधार कर ग्राहकों की जरूरतें पूरी कर सके।

थॉमस ने बताया कि वाहनों के नए उन्नत संस्करणों में कई अन्य फीचर जोड़े गए हैं। इन वाहनों में लेजर-असिस्टेड ऑटोमेटिक ब्रेकिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर लगाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 17:24

comments powered by Disqus